रामनगर (उत्तराखंड): कहते हैं कि जीवन में सफलता का कोई शॉटकर्ट नहीं होता, बल्कि एक शिक्षा ही है, जिसके जरिए आप अपने सपनों को साकार कर सकते हैं. ये पंक्तियां कंचन भंडारी पर सटीक बैठती हैं, जिन्होंने अपने कद को कभी आड़े नहीं आने दिया. कंचन भंडारी का कद 3 फीट है, लेकिन उनकी हौसलों की उड़ान काफी लंबी है. उन्होंने इस बार 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी है. कंचन भंडारी पढ़-लिखकर शिक्षिका बनना चाहती हैं.
टीचर बनना चाहती है कंचन भंडारी: जीआईसी इंटर कॉलेज ढेला के शिक्षक नवेन्दु मठपाल ने बताया कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद 2024 की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं संपन्न हो गई हैं. कंचन अपनी पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर हैं और उसने बहुत अच्छे से अपनी परीक्षाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि कंचन रामनगर की केनाल कॉलोनी में रहती हैं. लेकिन उन्होंने कभी अपने कद को शिक्षा के क्षेत्र में आड़े नहीं आने दिया और वो पूरी लगन से शिक्षा ग्रहण करती हैं.कंचन भंडारी पढ़-लिखकर शिक्षिका बनना चाहती हैं. वहीं कंचन के जज्बे को देखते हुए अन्य बच्चों को भी प्रोत्साहन मिलता है.
10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं में इतने बच्चे हुए शामिल: बता दें कि इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में कुल 210,354 परीक्षार्थी परीक्षाएं दी. जिसमें 10वीं में 115,606 परीक्षार्थी और 12वीं में 94,748 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 27 फरवरी से शुरू हुई ये परीक्षाएं 16 मार्च यानी आज समाप्त हो गई है. उत्तराखंड बोर्ड द्वारा इस बार 162 संवेदनशील के साथ -साथ अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिसमें 156 संवेदनशील और 6 अतिसंवेदनशील केंद्र बनाए गए थे. 10वीं कक्षा में अगर (संस्थागत) रेगुलर परीक्षार्थी की बात करें तो 113,281 परीक्षार्थी रेगुलर शामिल हुए, जबकि 2,325 प्राइवेट परीक्षार्थी शामिल हुए. 12वीं कक्षा में रेगुलर (संस्थागत) 90,351 परीक्षार्थीं शामिल हुए, जबकि 4397 प्राइवेट परीक्षार्थीं शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-