ETV Bharat / bharat

हरियाणा के स्कूल में कीटनाशक के छिड़काव से 28 बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती, जांच कमेटी गठित - Student Fell ill in Sonipat

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 7, 2024, 5:59 PM IST

Updated : May 7, 2024, 7:04 PM IST

Student Fell ill in Sonipat: हरियाणा के सोनीपत में स्कूल संचालक की लापरवाही छात्रों की जान पर भारी पड़ गई. गनीमत ये रही कि बच्चों की जान बच गई. क्लास रूम में कीटनाशक दवा का छिड़काव करके बच्चों को अंदर बैठा दिया गया, जिसके बाद एक-एक करके उनकी तबीयत बिगड़ने शुरू हो गई.

Student Fell ill in Sonipat
कीटनाशक के छिड़काव से छात्र बीमार (Photo- ETV Bharat)
बच्चों के बारे में जानकारी देती सीएचसी एसएमओ (वीडियो- ईटीवी भारत)

सोनीपत: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस हादसे को अभी प्रदेश भूला भी नहीं था कि मंगलवार को सोनीपत के गांव घसोली में लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल में उस समय सनसनी फैल गई जब एक के बाद एक स्कूल के करीब 28 छात्र-छात्राओं को उल्टी और चक्कर आने लगे. बताया जा रहा है कि स्कूल में कीटनाशक दवा का छिड़काव कक्षाओं में किया गया था, जिसके चलते यह घटना हुई. गनीमत ये रही कि छात्रों की जान बच गई. इस घटना से स्कूल प्रशासन की गंभीर लापरवाही सामने आ गई है.

महेंद्रगढ़ के कनीना स्कूल बस हादसे ने पूरे हरियाणा के अभिभावकों की नींद उड़ा दी थी, जिसमें बस पलटने से 6 बच्चों की मौत हो गई थी. उसके बावजूद कुछ स्कूल संचालक लापरवाही बरत रहे हैं. मंगलवार को सोनीपत के गांव घसौली से एक ऐसी खबर सामने आई, जिसे सुनकर स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के परिजनों के साथ-साथ जिला प्रशासन की भी नींद उड़ा दी. बताया जा रहा है कि लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल में प्रबंधन ने क्लास में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया था. जैसे ही क्लास में छात्रों का आना शुरू हुआ, तो कीटनाशक के असर से एक के बाद एक 28 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई.

बच्चों के बीमार होने की खबर फैलते ही स्कूल प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए और आनन फानन में छात्र-छात्राओं को निजी अस्पताल और सीएचसी गन्नौर में भर्ती किया गया. जहां सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है. सीएचसी गन्नौर की एसएमओ टीना ने बताया कि हमारी सीएचसी में 28 बच्चे दाखिल हुए थे. जिनको चक्कर आ रहे थे. स्कूल में कीटनाशक दवा का छिड़काव हुआ था. अब बच्चों की हालत खतरे से बाहर है.

वहीं इस मामले पर सोनीपत जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने बताया कि स्कूल में कीटनाशक दवा का छिड़काव हुआ था, जिसके चलते बच्चों की तबीयत खराब हो गई थी. हलांकि अब बच्चे खतरे से बाहर हैं. इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन कर दिया गया है. लापरवाही पाये जाने पर स्कूल संचालक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें- महेंद्रगढ़ स्कूल बस एक्सीडेंट: एक गांव में एक साथ जली 4 बच्चों की चिता, 2 सगे भाई, दहाड़ मारकर रो पड़ा इलाका
ये भी पढ़ें- कनीना स्कूल बस हादसा: ये 5 लापरवाही नहीं होती तो बच जाती 6 बच्चों की जान, सोया रहा प्रशासन

बच्चों के बारे में जानकारी देती सीएचसी एसएमओ (वीडियो- ईटीवी भारत)

सोनीपत: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस हादसे को अभी प्रदेश भूला भी नहीं था कि मंगलवार को सोनीपत के गांव घसोली में लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल में उस समय सनसनी फैल गई जब एक के बाद एक स्कूल के करीब 28 छात्र-छात्राओं को उल्टी और चक्कर आने लगे. बताया जा रहा है कि स्कूल में कीटनाशक दवा का छिड़काव कक्षाओं में किया गया था, जिसके चलते यह घटना हुई. गनीमत ये रही कि छात्रों की जान बच गई. इस घटना से स्कूल प्रशासन की गंभीर लापरवाही सामने आ गई है.

महेंद्रगढ़ के कनीना स्कूल बस हादसे ने पूरे हरियाणा के अभिभावकों की नींद उड़ा दी थी, जिसमें बस पलटने से 6 बच्चों की मौत हो गई थी. उसके बावजूद कुछ स्कूल संचालक लापरवाही बरत रहे हैं. मंगलवार को सोनीपत के गांव घसौली से एक ऐसी खबर सामने आई, जिसे सुनकर स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के परिजनों के साथ-साथ जिला प्रशासन की भी नींद उड़ा दी. बताया जा रहा है कि लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल में प्रबंधन ने क्लास में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया था. जैसे ही क्लास में छात्रों का आना शुरू हुआ, तो कीटनाशक के असर से एक के बाद एक 28 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई.

बच्चों के बीमार होने की खबर फैलते ही स्कूल प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए और आनन फानन में छात्र-छात्राओं को निजी अस्पताल और सीएचसी गन्नौर में भर्ती किया गया. जहां सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है. सीएचसी गन्नौर की एसएमओ टीना ने बताया कि हमारी सीएचसी में 28 बच्चे दाखिल हुए थे. जिनको चक्कर आ रहे थे. स्कूल में कीटनाशक दवा का छिड़काव हुआ था. अब बच्चों की हालत खतरे से बाहर है.

वहीं इस मामले पर सोनीपत जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने बताया कि स्कूल में कीटनाशक दवा का छिड़काव हुआ था, जिसके चलते बच्चों की तबीयत खराब हो गई थी. हलांकि अब बच्चे खतरे से बाहर हैं. इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन कर दिया गया है. लापरवाही पाये जाने पर स्कूल संचालक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें- महेंद्रगढ़ स्कूल बस एक्सीडेंट: एक गांव में एक साथ जली 4 बच्चों की चिता, 2 सगे भाई, दहाड़ मारकर रो पड़ा इलाका
ये भी पढ़ें- कनीना स्कूल बस हादसा: ये 5 लापरवाही नहीं होती तो बच जाती 6 बच्चों की जान, सोया रहा प्रशासन
Last Updated : May 7, 2024, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.