हैदराबाद: 24ऑवरप्रोजेक्ट इंटरनेशनल फोटो एग्जीबिशन 2024 शनिवार से भारत में अपना डेब्यू कर ने के लिए तैयार है. ईटीवी भारत इस प्रतिष्ठित आयोजन का मीडिया पार्टनर है. ईटीवी भारत हैदराबाद में होने वाले इस एग्जीबिशन की फुल कवरेज करेगा. 6 से14 जुलाई 2024 तक चलने वाले यह इवेंट प्रतिष्ठित स्टेट गैलरी ऑफ आर्ट में आयोजित किया जाएगा.
एग्जीबिशन में इंटरनेशनल जजों की चुनी 127 तस्वीरें दिखाई जाएंगी. ये तस्वीरें मानवता के सार को दर्शाती हैं और सामाजिक परिवर्तन के लिए प्रेरित करने वाली हैं. इवेंट में देशभर के 1000 से ज्यादा फोटोग्राफर्स और 10,000 से ज्यादा कला प्रेमियों के शामिल होने की उम्मीद है. यह इवेंट फोटोग्राफ़ी का जश्न मनाने के साथ-साथ कोलकाता में चैरिटी से चलाए जा रहे आत्मनिर्भर महिला कार्यक्रमों को भी सपोर्ट करता है.
ईटीवी भारत करेगा कवरेज
ईटीवी भारत अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इवेंट से जुड़ी पोस्ट और स्टोरी शेयर करेगा. इसके अलावा प्री- एग्जीबिशन इवेंट को लेकर डिजिटल मीडिया और न्यूज पेपर में आर्टिकल भी पब्लिश किए जाएंगे. इसके बाद (6 जुलाई सुबह11 से दोपहर 1) इसका उद्घाटन समारोह कवरेज किया जाएगा. इसमें फोटोग्राफरों के कार्य का प्रदर्शन, अमेरिका और जर्मनी के 24 ऑवर प्रोजेक्ट इंटरनेशनल टीम के सदस्यों के इंटरव्यू, हैदराबाद के राजदूतों/आयोजकों के इंटरव्यू और विजिटर्स से फीडबैक शामिल हैं.
इसके अलावा "24HourProject_Hyderabad" और "24Hourproject" आधिकारिक हैंडल के जरिए ETV इंस्टाग्राम हैंडल पर एग्जीबिशन एक्सपो के बारे में मार्केटिंग कंटेंट और अपडेट शेयर करेगा, जबकि 7 जुलाई को आयोजकों के 24HourProject अंतरराष्ट्रीय एक्सपो को हाइलाइट करने वाले न्यूज आर्टिकल भी इसका हिस्सा बनाए जाएंगे.
इवेंट का समापन समारोह को 14 जुलाई दोपहर 2 बजे से शाम 5 तक कवर किया जाएगा. इसमें समापन समारोह की कवरेज और प्रदर्शनी के सफल समापन का अपडेट शामिल होगा.
क्या है 24HourProject?
24HourProject मानवता को डॉक्यूमेंट करने और बदलाव लाने के लिए दुनिया भर के हर शहर से उभरते फोटोग्राफरों, फोटो जर्नलिस्ट और विजुअल स्टोरीटेलर्स को इकट्ठा करता है. 2012 से इस प्रोजेक्ट ने जागरूकता बढ़ाने और सामाजिक बदलाव को बढ़ावा देने वाली कई पहलों को सशक्त करने के लिए गैर सरकारी संगठनों के साथ पार्टनरशिप की है.
प्रोजेक्ट के प्रवक्ता ने कहा कि अपने 2024 एडिशन में 24HourProject चैरिटी के साथ अपनी साझेदारी के माध्यम से भारत में आत्मनिर्भर महिला प्रोग्राम को सपोर्ट करता है और लैंगिक समानता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है. प्रवक्ता ने कहा, "हमारा मिशन वैश्विक मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को सशक्त बनाने वाले कंटेट के टारगेट से मेल खाता है."
यह भी पढ़ें- ईटीवी भारत का 24ऑवरप्रोजेक्ट इंटरनेशनल फोटो एग्जीबिशन के साथ मीडिया पार्टनरशिप का ऐलान