ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : पुंछ में तलाशी के दौरान 2 आईईडी बरामद - 2 IEDs detected and destroyed - 2 IEDS DETECTED AND DESTROYED

2 IEDs detected and destroyed, जम्मू कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद दो आईईडी को नष्ट कर दिया. वहीं तलाशी अभियान में कई अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

2 IEDs detected and destroyed in J&Ks Poonch
पुंछ में तलाशी के दौरान 2 आईईडी बरामद
author img

By IANS

Published : Apr 17, 2024, 6:50 PM IST

जम्मू : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी घटना को टालते हुए बुधवार को पुंछ जिले में दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) को नष्ट कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की एक संयुक्त टीम ने पुंछ जिले के मेंढर में एक आतंकवादी ठिकाने का पता लगाया और एक गुफा के अंदर छिपाए गए 3 किलोग्राम वजन के दो आईईडी बरामद किए.

एक अधिकारी ने कहा, सुबह लगभग 6 बजे पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के साथ गुरसाई और उसके आसपास के इलाकों में पासन वाली और सनाई गली में एक तलाशी अभियान शुरू किया गया. तलाशी के दौरान, एक संदिग्ध आतंकवादी ठिकाने का पता चला. वहां 3 किलोग्राम वजन वाले 2 आईईडी, बिजली के तार का एक बंडल, बैटरी, दवाएं और कपड़े बरामद किए गए.

अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटक उपकरणों को पॉलिथीन बैग में लपेटकर रखा गया था और तीन हथियारबंद आतंकवादियों की मौजूदगी की भी सूचना मिली. अधिकारी ने कहा, 'आईईडी को नियंत्रित तरीके से नष्ट कर दिया गया है.'

बता दें कि इससे पहले सुरक्षा बलों ने जम्मू के रियासी जिले के माहौर इलाके में एक आतंकवादी ठिकाने से बड़ी मात्रा में विस्फोटक, कारतूस आदि बरामद किए थे. तलाशी और घेराबंदी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने शाजरू के लॉन्चा इलाके में ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था.

पुलिस ने कहा कि बरामदगी में इलेक्ट्रिक डेटोनेटर के साथ एक टिफिन आईईडी, दो पिस्तौल, दो मैगजीन, पिस्तौल के 19 कारतूस, लगभग 400 ग्राम विस्फोटक पाउडर, एके 47 के 40 कारतूस, नियंत्रण रेखा/सीमा के चार चित्र, सिक्सर पिस्तौल के पांच कारतूस, एक इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 9 वोल्ट की छह डीसी बैटरी, 12 वोल्ट की दो लिथियम आयन बैटरी, दो बंडल इलेक्ट्रिक तार (लगभग 40 मीटर), लगभग पांच मीटर प्लास्टिक की रस्सी, एक स्टील प्लेट, एक स्टील ग्लास, एक बैग और तीन फटी हुई बेडशीट शामिल थे.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर : रियासी में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, गोला-बारूद बरामद

जम्मू : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी घटना को टालते हुए बुधवार को पुंछ जिले में दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) को नष्ट कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की एक संयुक्त टीम ने पुंछ जिले के मेंढर में एक आतंकवादी ठिकाने का पता लगाया और एक गुफा के अंदर छिपाए गए 3 किलोग्राम वजन के दो आईईडी बरामद किए.

एक अधिकारी ने कहा, सुबह लगभग 6 बजे पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के साथ गुरसाई और उसके आसपास के इलाकों में पासन वाली और सनाई गली में एक तलाशी अभियान शुरू किया गया. तलाशी के दौरान, एक संदिग्ध आतंकवादी ठिकाने का पता चला. वहां 3 किलोग्राम वजन वाले 2 आईईडी, बिजली के तार का एक बंडल, बैटरी, दवाएं और कपड़े बरामद किए गए.

अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटक उपकरणों को पॉलिथीन बैग में लपेटकर रखा गया था और तीन हथियारबंद आतंकवादियों की मौजूदगी की भी सूचना मिली. अधिकारी ने कहा, 'आईईडी को नियंत्रित तरीके से नष्ट कर दिया गया है.'

बता दें कि इससे पहले सुरक्षा बलों ने जम्मू के रियासी जिले के माहौर इलाके में एक आतंकवादी ठिकाने से बड़ी मात्रा में विस्फोटक, कारतूस आदि बरामद किए थे. तलाशी और घेराबंदी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने शाजरू के लॉन्चा इलाके में ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था.

पुलिस ने कहा कि बरामदगी में इलेक्ट्रिक डेटोनेटर के साथ एक टिफिन आईईडी, दो पिस्तौल, दो मैगजीन, पिस्तौल के 19 कारतूस, लगभग 400 ग्राम विस्फोटक पाउडर, एके 47 के 40 कारतूस, नियंत्रण रेखा/सीमा के चार चित्र, सिक्सर पिस्तौल के पांच कारतूस, एक इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 9 वोल्ट की छह डीसी बैटरी, 12 वोल्ट की दो लिथियम आयन बैटरी, दो बंडल इलेक्ट्रिक तार (लगभग 40 मीटर), लगभग पांच मीटर प्लास्टिक की रस्सी, एक स्टील प्लेट, एक स्टील ग्लास, एक बैग और तीन फटी हुई बेडशीट शामिल थे.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर : रियासी में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, गोला-बारूद बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.