मोतिहारी : बिहार में पूर्वी चंपारण पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लगभग 12 करोड़ रुपये के चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रक्सौल थाना क्षेत्र के बाईपास में पावर हाउस के समीप से तस्करों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है.
मोतिहारी में चरस तस्कर गिरफ्तार : तस्करों के पास से पुलिस ने चरस के अलावा एक बाइक और एक मोबाइल बरामद किया है. पुलिस इन तस्करों के बैकवार्ड और फॉरवार्ड लिंकेज की जानकारी के लिए पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि चरस की यह खेप नेपाल से लायी गई थी और चरस के इस खेप को महाराष्ट्र पहुंचाना था.
''मादक पदार्थ के दो तस्करों को रक्सौल से गिरफ्तार किया गया है. तस्करों में एक नेपाल का रहने वाला है. दोनों तस्करों के पास से छोटे-छोटे अलग-अलग पैकेट में साढ़े 32 किलो चरस बरामद हुआ है. रक्सौल थाना इस मामले में जांच कर रही है. कुछ दिन पहले लगभग साठ किलों चरस बरामद हुआ था. नशे के विरुद्ध हमारा यह अभियान जारी रहेगा. जो भी इसमें संलिप्त होंगे उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा.''- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, पूर्वी चंपारण
12 करोड़ का चरस जब्त : गिरफ्तार तस्करों में एक नेपाल का रहने वाला शेख अफजल है, जो नेपाल के परसा जिला स्थित पशरैया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं दूसरा तस्कर पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल का रहने वाला गुड्डू ठाकुर है. इनके पास से कुल 45 पैकेट में 32 किलो 520 ग्राम चरस बरामद हुआ है. बरामद चरस का अन्तरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य लगभग 12 करोड़ आंका गया है.
इंडो-नेपाल बॉर्डर से होती है तस्करी : बता दें कि इससे पहले भी मोतिहारी में भारी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी होती रही है. कई बार करोड़ों के चरस के साथ तस्करों को दबोचा जा चुका है. कहा जाता है कि तस्करों के लिए यह सेफ जोन बन गया है. हालांकि उनपर कार्रवाई भी होती रही है.
ये भी पढ़ें :-
बिहार के मोतिहारी में 15 करोड़ का चरस बरामद, दो तस्करों को पुलिस ने दबोचा
Bihar Crime : एक करोड़ का चरस-गांजा बरामद.. तीन नेपाली और दो भारतीय तस्कर गिरफ्तार
Motihari News : मोतिहारी में 1 करोड़ के चरस के साथ युवक गिरफ्तार, कोटा करनी थी डिलेवरी