ETV Bharat / state

Fire breaks out in a furniture store in Ghaziabad

A fire broke out in a furniture store on Thursday night in Ghaziabad's Ghantagar. The reason for the fire is yet to be ascertained.

Fire broke out in furniture store in Ghaziabad
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 1:05 PM IST

Ghaziabad: Ghaziabad saw hectic activity with fire force personnel rushed in when a fire broke out in a furniture store in Ghantaghar.

The incident happened in the showroom of Ankur Furniture on Ramte Ram Road in Ghantiabad's Ghantaghar Kotwali police station area.

Fire broke out in furniture store in Ghaziabad

The wooden furniture and plywood kept inside the store escalated the fire. It is speculated that a short circuit led to the fire.

The reason for the fire is yet to be ascertained.

Also read: Man says 'no' to food ordered because delivery boy is Muslim

Ghaziabad: Ghaziabad saw hectic activity with fire force personnel rushed in when a fire broke out in a furniture store in Ghantaghar.

The incident happened in the showroom of Ankur Furniture on Ramte Ram Road in Ghantiabad's Ghantaghar Kotwali police station area.

Fire broke out in furniture store in Ghaziabad

The wooden furniture and plywood kept inside the store escalated the fire. It is speculated that a short circuit led to the fire.

The reason for the fire is yet to be ascertained.

Also read: Man says 'no' to food ordered because delivery boy is Muslim

Intro:गाज़ियाबाद के घंटाघर कोतवाली थाना क्षेत्र के रमते राम रोड पर अंकुर फर्नीचर के शोरूम में अचानक आग लग गयी। आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया। जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी। आग की सूचना तुरन्त मोके पर मौजूद लोगों द्वारा दमकल विभाग को दी गई।

मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। लेकिन शोरूम में रखे लकड़ी फर्नीचर और प्लाई बोर्ड जैसी चीजों के चलते आग ने भयंकर रूप ले लिया। जिसे देखते हुए दमकल विभाग और पुलिस द्वारा शोरूम के आस पड़ोस की दुकानों को ऐतियातन कराया गया।

यही नही, आग की भयावहता को देख कोतवाली के अलावा साहिबाबाद, हिंडन एयरबेस, वैशाली फायर स्टेशन से भी आग बुझाने की गाड़ी मंगा ली गयी और आग पर काबू पाने के प्रयास में तेजी लाई गई। गोदाम में धुएं के गुबार भरे होने और आग की तेज लपटों को देख जेसीबी भी बुलाई गई। जेसीबी की मदद से गोदाम के पिछले हिस्से की दीवार को ढहाया गया।

काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। हालांकि आग लगने की वजह अभी साफ नही लेकिन आशंका है कि शॉर्टसर्किट से यह आग लगी। आग से लाखो के नुकसान का आशंका जतायी जा रही है। दीपावली के त्योहार के चलते काफी तादाद में फर्नीचर को यहां स्टोर किया गया था जो अब जलकर खाक हो चुका है।

बाईट - सुनील कुमार सिंह / चीफ फायर ऑफिसरBody:गाज़ियाबाद के घंटाघर कोतवाली थाना क्षेत्र के रमते राम रोड पर अंकुर फर्नीचर के शोरूम में अचानक आग लग गयी। आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया। जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी। आग की सूचना तुरन्त मोके पर मौजूद लोगों द्वारा दमकल विभाग को दी गई।

मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। लेकिन शोरूम में रखे लकड़ी फर्नीचर और प्लाई बोर्ड जैसी चीजों के चलते आग ने भयंकर रूप ले लिया। जिसे देखते हुए दमकल विभाग और पुलिस द्वारा शोरूम के आस पड़ोस की दुकानों को ऐतियातन कराया गया।

यही नही, आग की भयावहता को देख कोतवाली के अलावा साहिबाबाद, हिंडन एयरबेस, वैशाली फायर स्टेशन से भी आग बुझाने की गाड़ी मंगा ली गयी और आग पर काबू पाने के प्रयास में तेजी लाई गई। गोदाम में धुएं के गुबार भरे होने और आग की तेज लपटों को देख जेसीबी भी बुलाई गई। जेसीबी की मदद से गोदाम के पिछले हिस्से की दीवार को ढहाया गया।

काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। हालांकि आग लगने की वजह अभी साफ नही लेकिन आशंका है कि शॉर्टसर्किट से यह आग लगी। आग से लाखो के नुकसान का आशंका जतायी जा रही है। दीपावली के त्योहार के चलते काफी तादाद में फर्नीचर को यहां स्टोर किया गया था जो अब जलकर खाक हो चुका है।

बाईट - सुनील कुमार सिंह / चीफ फायर ऑफिसरConclusion:गाज़ियाबाद के घंटाघर कोतवाली थाना क्षेत्र के रमते राम रोड पर अंकुर फर्नीचर के शोरूम में अचानक आग लग गयी। आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया। जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी। आग की सूचना तुरन्त मोके पर मौजूद लोगों द्वारा दमकल विभाग को दी गई।

मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। लेकिन शोरूम में रखे लकड़ी फर्नीचर और प्लाई बोर्ड जैसी चीजों के चलते आग ने भयंकर रूप ले लिया। जिसे देखते हुए दमकल विभाग और पुलिस द्वारा शोरूम के आस पड़ोस की दुकानों को ऐतियातन कराया गया।

यही नही, आग की भयावहता को देख कोतवाली के अलावा साहिबाबाद, हिंडन एयरबेस, वैशाली फायर स्टेशन से भी आग बुझाने की गाड़ी मंगा ली गयी और आग पर काबू पाने के प्रयास में तेजी लाई गई। गोदाम में धुएं के गुबार भरे होने और आग की तेज लपटों को देख जेसीबी भी बुलाई गई। जेसीबी की मदद से गोदाम के पिछले हिस्से की दीवार को ढहाया गया।

काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। हालांकि आग लगने की वजह अभी साफ नही लेकिन आशंका है कि शॉर्टसर्किट से यह आग लगी। आग से लाखो के नुकसान का आशंका जतायी जा रही है। दीपावली के त्योहार के चलते काफी तादाद में फर्नीचर को यहां स्टोर किया गया था जो अब जलकर खाक हो चुका है।

बाईट - सुनील कुमार सिंह / चीफ फायर ऑफिसर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.