ETV Bharat / briefs

Woman loses life due to lack of oxygen cylinders

A 35-year-old woman lost her life when she was not provided with oxygen while being transferred from the emergency ward to the medical ward. The hospital authorities have assured that proper action will be taken against the person responsible for the negligence.

Medical negligence in UP: Woman lost life due to lack of oxygen
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 2:57 PM IST

Lucknow: An alleged negligence on the part of the Trauma Centre of KGMU Hospital in Uttar Pradesh's Lucknow has taken the life of a 35-year-old woman.

The deceased patient, Munni, who was admitted to the emergency ward of the hospital after she was having difficulty while breathing. After the required check-ups, she was transferred to the medical ward without the support of oxygen which eventually resulted in her death.

Medical negligence in UP: Woman lost life due to lack of oxygen

When the patient reached the medical department, the junior doctors there tried to revive her by giving a CPR, but it was too late.

The woman was undergoing treatment at KGMU's cardiology department for almost 2 months.

According to the hospital spokesman, Dr Sandeep Tiwari, the authorities have been informed about the matter. He has assured that proper action will be taken against the person responsible for the negligence.

Also read: Selfies are five times more fatal than shark attacks

Lucknow: An alleged negligence on the part of the Trauma Centre of KGMU Hospital in Uttar Pradesh's Lucknow has taken the life of a 35-year-old woman.

The deceased patient, Munni, who was admitted to the emergency ward of the hospital after she was having difficulty while breathing. After the required check-ups, she was transferred to the medical ward without the support of oxygen which eventually resulted in her death.

Medical negligence in UP: Woman lost life due to lack of oxygen

When the patient reached the medical department, the junior doctors there tried to revive her by giving a CPR, but it was too late.

The woman was undergoing treatment at KGMU's cardiology department for almost 2 months.

According to the hospital spokesman, Dr Sandeep Tiwari, the authorities have been informed about the matter. He has assured that proper action will be taken against the person responsible for the negligence.

Also read: Selfies are five times more fatal than shark attacks

Intro:राजधानी लखनऊ के ट्रामा सेंटर में प्रशासन की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही आज ट्रामा सेंटर प प्रशासन की लापरवाही की वजह से एक मरीज को ऑक्सीजन नहीं मिल पाई जिसकी वजह से मरीज की तड़प तड़प कर मौत हो गई।


Body:राजधानी लखनऊ के केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में आज ट्रामा सेंटर प्रशासन ने एक मरीज के जीवन को ऑक्सीजन छीन लिया। ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रामा सेंटर से लारी से मरीज को समय पर ऑक्सीजन नहीं मिल पाई इसकी वजह से उसने तड़प तड़प कर अपनी जान दे दी।

केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। आज दिन में डॉक्टर की लापरवाही की वजह से एक महिला मरीज की जान चली गई। दरअसल महिला के पति का आरोप है की कैजुअल्टी से बिना ऑक्सीजन के सपोर्ट के मरीज को मेडिसिन विभाग भेजा गया। जहां पहुंचने के कुछ देर बाद ही महिला मरीज ने दम तोड़ दिया। जबकि कैजुअल्टी में महिला को ऑक्सीजन पर रखा गया था। लेकिन उसके बावजूद भी बिना ऑक्सीजन के महिला मरीज को मेडिसिन विभाग भेज दिया गया। जिसकी वजह से महिला ने तड़प तड़प कर बिना ऑक्सीजन के ही अपनी जान गवा दी ।

जिसके बाद तीमारदारों ने केजीएमयू स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया। केजीएमयू प्रशासन पर आरोप है कि लापरवाही की वजह से इस मरीज की मौत हो गई है। सीतापुर की रहने वाली मरीज मुन्नी (35) जिनको हार्ट में दिक्कत होने की वजह से करीब 2 माह से उनका लारी कार्डियोलॉजी में उपचार चल रहा था। सुबह-सुबह महिला को सांस लेने में काफी तकलीफ हुई। इसके बाद मरीज के साथ आए हुए तीमारदारों ने आनन-फानन में मरीज को लारी ले आए। जहां पर हार्ट से संबंधित तमाम जांच डॉक्टर ने कराई, सभी जांच रिपोर्ट सामान्य आने पर मरीज को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भेजा गया। पति पप्पू का आरोप है कि कैजुअल्टी में महिला मरीज का उपचार शुरू हुआ। वहां पर मरीज ऑक्सीजन पर था जूनियर डॉक्टर ने मरीज को ट्रामा सेंटर से दूसरे तल पर स्थित मेडिसिन विभाग रेफर कर दिया। वहां पहुंचते पहुंचते महिला मरीज की सांसें थम गई। उसके बाद जब मरीज मेडिसिन विभाग पहुंची तो जूनियर डॉक्टर ने महिला को सीपीआर देकर सांस वापस लौटाने की कोशिश की मगर तब तक महिला तड़प तड़प कर अपनी जान दे चुकी थी मौत की वजह तीमारदारों ने कैजुअल्टी से ऑक्सीजन सिलेंडर न दिए जाने की बात कही है ।

इस पूरे लापरवाही पर जब हमने ने ट्रामा प्रशासन से बातचीत करी तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जानकारी भी हो गई है यदि इस तरह की कोई लापरवाही हुई है तो जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

बाइट- परिजन
बाइट- डॉ संदीप तिवारी, प्रवक्ता, ट्रामा सेंटर,केजीएमयू


Conclusion:एन्ड
शुभम पाण्डेय
7054605976
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.