उत्तरकाशी के पटुडी धनारी में पांडव लीला का समापन, अंतिम दिन किया पांडव नृत्य - Pandava Leela in Patudi Dhanari
उत्तरकाशी जनपद के पटुडी धनारी में सात दिनों से चल रहा पांडव लीला का मंचन का समापन हो गया है. ग्रामीणों ने अपनी पुरानी धरोहर एवं लोक संस्कृति को बचाने के लिए पांडव नृत्य एवं पांडव लीला का मंचन करके इस विधा को बचाए रखने का प्रयास किया है.