अल्मोड़ाः चुनाव में अहम रहेगा सियासी घमासान, जिला पंचायत की 45 सीटों पर होगा दंगल - अल्मोड़ा पंचायत चुनाव
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रत्याशी चुनावी दंगल में उतरे हैं. इस बार अल्मोड़ा में पंचायत चुनाव काफी अहम रहने वाला है. जिले में जिला पंचायत सदस्य की 45 सीटों पर चुनाव होने हैं. जिसमें अधिकतर सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार लिए हैं. वहीं, अब चुनाव प्रचार के लिए सांसद और विधायक भी मैदान में उतरेंगे. उधर, प्रत्याशियों ने अभी से चुनाव प्रचार के लिए सांसद और विधायकों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है.