यहां शफीक के बनाए रावण दहन करते हैं राम, 55 सालों से परिवार दे रहा भाईचारे का संदेश - ऋषिकेश रावन दहन
दशहरा के पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. इस दिन रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले दहन करते हैं. पुतले बनाने के लिए कारीगर काफी पहले से ही काम पर जुट जाते हैं. इसी कड़ी में ऋषिकेश में एक मुस्लिम परिवार हिंन्दूओं के इस पवित्र पर्व दशहरा में रंग भरने का काम कर रहे हैं. ये मुस्लिम परिवार बीते 55 सालों से यानि तीन पीढ़ियों से पुतला बनाने का काम कर रहे हैं. जो हिंदू-मुस्लिम की एकता और आपसी सौहार्द का संदेश दे रहे हैं.