बेटियों को बोझ समझने वालों को सीख दे रहे सेमवाल दंपति, बेटियां बढ़ा रही मान - Deputy Superintendent of Police Niharika Semwal
बेटियों को बोझ समझने वालों को सेमवाल दंपति से सीख लेनी चाहिए. इस परिवार ने सही मायनों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के स्लोगन को साकार कर दिखाया है. दरअसल, ये परिवार देहरादून के जौनसार से ताल्लुख रखता है. इस परिवार का सपना परिवार की बेटी ने साकार कर दिया है. निहारिका सेमवाल पुलिस उपाधीक्षक के रूप में अपनी जिम्मेदारी पाने के लिए तैयार हैं. बेटी की सफलता से सेमवाल दंपति का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है.