केदारनाथ में ITBP ने संभाला यात्रा का जिम्मा, कल ही हुआ था फैसला - केदारनाथ में आईटीबीपी की ड्यूटी
उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2022 जोर-शोर से चल रही है. उत्तराखंड पुलिस केदारनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाएं संभालने में पर्याप्त साबित नहीं हुई तो तुरंत आईटीबीपी को भी इस काम में लगा दिया गया है. आईटीबीपी ने केदारनाथ मंदिर और केदारनाथ यात्रा मार्ग पर अपनी ड्यूटी शुरू कर दी है. उम्मीद की जा रही है कि अब चारधाम यात्रा और खासकर केदारनाथ यात्रा मार्ग और धाम में व्यवस्थाएं सही रहेंगी.