उत्तरकाशी आपदाः 'मौत' के मुंह से इस तरह बचे थे राजेंद्र चौहान, बताई आपबीती
उत्तरकाशी के आराकोट बंगाण क्षेत्र के कोठीगाड़ में आई जलप्रलय को याद कर हर कोई सिहर जाता है. इस जलप्रलय में कई लोग काल-कलवित हो गए थे. कई लोग अभी भी लापता हैं. इसी कड़ी में एक युवक ऐसे भी हैं, जो इस जलप्रलय की चपेट में आने-आने से बल-बाल बचे थे. पीड़ित युवक राजेंद्र चौहान ने बताया कि वो काफी खुशनसीब हैं. जो मौत के गाल से बच कर आए हैं. उन्होंने इस खौफनाक मंजर को अपनी आंखों से करीब से देखा था. वहीं, उन्होंने घटना की आपबीती बताई है.