कोरोना इफेक्ट: पारंपरिक काम छोड़ मास्क बना रहीं कई टेक्सटाइल कंपनियां
कोरोना महामारी के इस दौर में सभी तरह के कारखानों, उद्योग धंधों पर इसका काफी बुरा असर पड़ा है. वहीं मास्क, हैंडवॉश, ग्लव्ज और सैनिटाइजर बनाने वाली कंपनियों का बाजार इस समय अपने चरम पर है. उत्तराखंड में विकास के लिहाज से सबसे तेज रफ्तार से दौड़ने वाला शहर देहरादून की बात करें तो जिले में 25 ऐसी कंपनियां हैं, जो कि पहले टेक्सटाइल सेक्टर में विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट बनाने का काम करती थी लेकिन कोविड-19 की दस्तक के बाद यह सभी कंपनियां टेक्सटाइल की मांग में गिरावट और बाजार की डिमांड को देखते हुए मास्क मैन्यूफेक्चरिंग में जुट गई है.