उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अनोखा प्रदर्शन, पानी में बैठ प्रशासन को चेताया - कांग्रेस नेता का अनोखा प्रदर्शन

By

Published : Aug 31, 2022, 8:21 PM IST

कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बलूटिया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नैनीताल हाईवे पर ओवरफ्लो हो रहे पानी में बैठकर प्रदर्शन किया. बलुटिया ने कहा वह अर्ध जल समाधि लेकर प्रशासन और सरकार को चेताना चाहते हैं. यदि जल्द हल्द्वानी शहर को जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिली तो, वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. दीपक बलुटिया ने नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा प्रदेश की व्यवस्था चरमरा गई है. मौजूदा बीजेपी सरकार बिल्कुल आंख बंद किए हुए. प्रदेश के मुखिया, सरकार में बैठे हुए मंत्री, विधायक और प्रशासन पूरी तरह से फेल है. इस तरीके की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आम जनता को परेशानियों को कोई ध्यान नहीं दे रहा है. बरसात में पूरे शहर में जलभराव की स्थिति बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details