कमजोर इंटरनेट और नई शिक्षा नीति से बदलेगा पहाड़ का 'भविष्य' ? - उत्तराखंड ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से न सिर्फ देश की आर्थिकी पर गहरा असर पड़ा है, बल्कि इस महामारी के चलते छात्रों की शिक्षा अधर में लटकी है. क्योंकि नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत होनी है, लेकिन इस महामारी के चलते देश के सभी कॉलेज पूर्ण रूप से बंद हैं. ऐसे में अब केंद्र सरकार नई शिक्षा नीति लाने की कवायद में जुट गई है.