'ऑपरेशन एंबुलेंस' का CM त्रिवेंद्र ने लिया संज्ञान - uttarakhand-government-took-cognizance
देहरादून: ETV BHARAT के 'ऑपरेशन एंबुलेंस' का बड़ा असर हुआ है. उत्तराखंड सरकार ने 'ऑपरेशन एंबुलेंस' का संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिये हैं. ईटीवी भारत के 'ऑपरेशन एंबुलेंस' का संज्ञान खुद सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लिया है. वहीं, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ने पूरे मामले में जांच करने की बात कही है. साथ ही स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने भी डीजी हेल्थ को जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.