जन्नत से कम नहीं देवभूमि, यहां आप कर सकेंगे खुद से बातें - उत्तराखंड टूरिज्म
चमोली: देवभूमि उत्तराखंड अपनी खूबसूरती के लिए देश ही नहीं विदेशों में भी विख्यात है. यहां की शांत और हिमच्छादित पर्वत श्रृंखलाएं बरबस ही सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती रहती हैं. सूरज की किरणें जब बर्फ से ढके इन पहाड़ों पर पड़ती है तो मानों ऐसा लगता है कि सुबह पहाड़ सूरज की रोशनी में नहा कर आये हो. जहां हर साल देश-विदेश से लाखों सैलानी खिंचे चले आते हैं. यहां से लौटते वक्त सैलानी अपने साथ खूबसूरत यादों को ले जाते हैं.