महंगा है 'बाबा' का इलाज!, देखें वीडियो - बाबा रामदेव लेटेस्ट न्यूज
आयुर्वेद और एलोपैथिक के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बाबा रामदेव और डॉक्टरों के बीच बयानबाजी का दौर लगातार जारी है. योग गुरु स्वामी रामदेव आयुर्वेद को लेकर भले ही लाख दावे कर रहे हों. लेकिन हकीकत यह है कि उनकी कर्मभूमि में भी लोगों के लिए आयुर्वेद के इलाज इतना आसान नहीं है. एकमात्र पतंजलि योगपीठ में आयुर्वेदिक हॉस्पिटल आम जनता की पहुंच से बाहर है. बाबा के यहां इलाज के दौरान रुकने के लिए 4 हजार से लेकर 6 हजार रुपये प्रतिदिन कमरे का किराया देना पड़ता है. उसके बाद इलाज का जो खर्च है वो अलग से जोड़ा जाता है.