बारिश और बर्फबारी के बीच हजारों श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन - देहरादून न्यूज
उत्तराखंड में चारों धामों में यात्रियों की तादाद दिनों दिन बढ़ रही है. केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. चारों धाम में अभी तक हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं, लेकिन इन सबके बीच चारों धाम में बारिश और बर्फबारी यात्रा में खलल डाल रही है. वहीं, एसडीआरएफ इन धामों पर मुस्तैदी से सभी श्रद्धालुओं की मदद में जुटी है.