क्या है बदरीनाथ के घृत कंबल का रहस्य, जानें
उत्तराखंड में चारधाम के कपाट खुलने की तिथि फाइनल हो गई है. 26 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे. इसके साथ ही 29 अप्रैल को बाबा केदारनाथ, तो वहीं 15 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे. चारधाम के कपाट खुलने के दौरान परंपरागत विधि-विधान से पूजा की जाती है. यहां के पूजन और रश्मों की अलग-अलग मान्यताएं हैं. इन्हीं में से भगवान बदरी विशाल से जुड़ा एक ऐसा रहस्य भी है जो बहुत कम लोग ही जानते हैं. बदरी विशाल की पूजा की शुरुआत घृत कंबल से की जाती है, घृत कंबल की मान्यता को लेकर क्या कहते हैं यहां के पुजारा और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज आइये सुनते हैं.