सांस्कृतिक नगरी में क्या है पंचायतों का हाल, जानें यहां का पॉलिटिकल सिनेरियो
जनपद में इन दिनों पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं. पहले चरण के चुनाव में जिले के चार विकासखण्डों में मतदान सम्पन्न हो चुके हैं. जिसमें चार विकासखण्डों में कुल 62.69 फीसदी मतदान हुआ है. कुमाऊं के पहाड़ी जिलों में शुमार अल्मोड़ा जिले का अपनी ही सियासी महत्व है. अल्मोड़ा जिले में पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा जिला पंचायत की 45 सीटें हैं. इस लिहाज से यहां के पंचायत चुनाव और भी महत्वपूर्ण हो जाते हैं. आइये एक नजर डालते हैं यहां के पॉलिटिकल सिनेरियो पर