अल्मोड़ा: चौखुटिया में अस्त्र-शस्त्र के साथ हुई पांडव लीला, देवभूमि से जुड़ी है खास मान्यता - Almora Chowkhutia
अल्मोड़ा के चौखुटिया में मंगलवार को पांडव लीला की धूम रही. चमोली के टैटूड़ा माई थान से पहुंचे पांडव लीला के कलाकारों ने पहले ढोल दमाऊ की थाप पर शोभायात्रा निकाली. जिसके बाद अगनेरी मंदिर में पांडव लीला का आयोजन किया गया. जिसमें कलाकारों ने गोल घेरे में नाचते हुए द्रौपदी, बसंती, नागार्जुनी के पात्रों का मंचन किया.