सरोवर नगरी में क्या है पंचायतों का गुणा भाग, जानें पूरी स्थिति - Nainital Panchayat Election
पंचायत पावर के आठवें भाग में हम कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले के बारे में बताएंगे. नैनीताल जिला प्रदेश में अपनी अलग ही पहचान रखता है. ये जिला पर्यटन के साथ ही खूबसूरती के लिए जाना जाता है. बात अगर यहां के पंचायत चुनावों की करें तो वो भी इस बार खासे दिलचस्प होने वाले हैं. आइये सबसे पहले नजर डालते हैं नैनीताल जिले पर...