आजाद के 'निशाने' की 'निशानी' पर वजूद का संकट, पौड़ी के दुगड्डा में है पार्क
आजादी की लड़ाई में हजारों-हजार क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी. इन्हीं में से एक अमर शहीद हैं चंद्रशेखर आजाद. आजाद का उत्तराखंड से भी अमिट नाता है. वो 1930 में क्रांतिकारी साथी भवानी सिंह रावत के बुलावे पर पौड़ी जिले के दुगड्डा आए थे. यहां उन्होंने एक पेड़ के पत्ते पर निशाना साधकर अपने अचूक निशाने का सुबूत पेश किया था. अफसोस उनकी याद में बना पार्क उपेक्षित है.