इस शिवधाम में पश्चिम दिशा की ओर बहती है गंगा, स्वयं प्रकट हुआ था शिवलिंग - लक्सर न्यूज
भगवान शिव के धाम के अलौकिक सौंदर्य को शब्दों में वर्णित करना संभव नहीं है. भगवान शिव का हर धाम किसी न किसी चमत्कार से जुड़ा होता है. जिसे लोग आस्था की नजर से देखते हैं. देवभूमि में भगवान शिव का कण-कण में वास माना जाता है. इसीलिए तो देश ही विदेशों से भी श्रद्धालु यहां शिवत्व की अनुभूति के लिए पहुंचते हैं. और श्रद्धालु हर शिवालय और देवालय में आस्था के रंग में रंगे दिखाई देते हैं.