उत्तराखंड त्रासदी से क्या सबक लिया सरकार ने, कितना किया आपदा प्रबंधन तंत्र में सुधार जानिए - eruption of the Mandakini river
केदारनाथ त्रासदी 2013 को 6 साल पूरे हो गए हैं. केदारनाथ में 16 जून को आई आपदा की पीड़ा लोगों के जहन में आज भी ताजा है. उस दौरान के तबाही के मंजर को भले ही देश-दुनिया भूल गई हो पर यहां के स्थानीय लोगों के दिलों में त्रासदी के घाव अभी भी हरे हैं. उस मंजर को सोचते ही लोग सिहर उठते हैं. केदारपुरी की तस्वीर अब पुनर्निर्माण रूपी मरहम से भले ही केंद्र और राज्य सरकार बदलने की कोशिश में हैं, लेकिन ये जानना भी जरूरी है कि सरकार ने उत्तराखंड त्रासदी से क्या सबक सीखा है.