14 हिम वीरांगनाओं ने 17000 फीट की ऊंचाई पर फहराया तिरंगा - आईटीबीपी पर्वतारोही
चमोली: जिले के औली में स्थित विश्व प्रसिद्ध क्रीड़ा स्थल में 14 महिला प्रशिक्षणार्थियों ने पर्वतारोहण का कोर्स सफलतापूर्वक पूरा किया है. यह कोर्स आईटीबीपी के पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान द्वारा करवाया गया. जो पूरे 6 हफ्तों तक चलाया गया.