ठडुंग गांव की चट्टानों पर मौजूद हैं हूंण कालीन लिपि
उत्तराखंड में पुरातनकालीन सभ्यताओं के कई प्रमाण मिले हैं. उत्तरकाशी जनपद के पुरोला के हुडोली,ठडुंग गांव की चट्टानों पर हूंण कालीन लिपि में कुछ लिखा गया है. जो कि लगभग 1500साल पुरानी मानी जाती है. इस ऐतिहासिक धरोहर को लेकर पुरातत्व विभाग उदासीन नजर आ रहा है. जिसके कारण इस लिपि पर संकट के बादल छा गए है. इन चट्टानों पर पानी के रिसाव के कारण ये ऐतिहासिक धरोहर वाली लिपि धुंधली पड़ती जा रही है.