मसूरी में बारिश से तापमान लुढ़का, जून में हो रहा सर्दी का एहसास - पहाड़ों की रानी मसूरी
पहाड़ों की रानी मसूरी में गुरुवार को मौसम ने करवट ली. सुबह से हो रही बारिश और घने कोहरे से मौसम काफी सुहावना हो गया है. जिसका पर्यटक और स्थानीय लोग जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. जबकि, बारिश के बाद ठंड का एहसास हो रहा है.