टिहरी सीट से ग्राउंड रिपोर्ट: सांसद को नहीं जानते ग्रामीण, इस चेहरे के नाम पर देंगे वोट - विकास
प्रदेश की टिहरी लोकसभा सीट इस समय सबसे ज्यादा हॉट सीट बनी हुई है. इन लोकसभा चुनावों में इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. राजघराने से ताल्लुक रखने वाली माला राज्यलक्ष्मी शाह टिहरी लोकसभा से दो बार की सांसद रही हैं. लिहाजा इस बार वह जीत की हैट्रिक लगाने की उम्मीद से चुनावी मैदान में हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से प्रीतम सिंह टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. प्रीतम सिंह के लिए ये सीट ही नहीं बल्कि उनका सियासी सफर भी दांव पर लगा है. बात अगर तीसरे प्रत्याशी कथावाचक गोपालमणि की करें तो वो कहीं न कही बीजेपी और कांग्रेस के लिए इस लोकसभा चुनाव में बड़ी परेशानी खड़ी कर सकते हैं. ऐसे में लोकसभा चुनावों को लेकर मतदाताओं की क्या राय है ये जानने के लिए ईटीवी भारत ने जनता के बीच जाकर उनके मन को टटोलने की कोशिश की.