खेत में विशालकाय अजगर देख किसानों की सांसें अटकीं - अजगर का वीडियो वायरल
हल्द्वानी के गौलापार इलाके में विशालकाय अजगर को देखकर किसानों की सांसें अटक गईं. मामला बेलवाल गांव का है. यहां एक किसान खेत में काम कर रहा था, तभी उसकी नजर विशालकाय अजगर पर पड़ी. खेत में विशालकाय अजगर को देखकर किसान के पसीने छूट गए, उसने तत्काल वन विभाग को मामले की सूचना दी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर विशालकाय अजगर का रेस्क्यू किया. अजगर करीब 11 फीट लंबा था. वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित जंगलों में छोड़ दिया.