चमोली में भारी बर्फबारी के बाद खुशनुमा हुआ मौसम - chamoli snowfall
चमोली में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी अब थम गई है. लेकिन अभी भी लोगों की दुश्वारियां कम नहीं हुई है. लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. जबकि, 146 गांव बर्फ से प्रभावित हैं. वहीं, जिले के पांच सड़के अभी भी बंद है.