सीएम के विधानसभा क्षेत्र के इस गांव से प्रधान ही कर गए पलायन, बुजुर्ग कर रहे घर की रखवाली - Dehradun News
पलायन को लेकर शुरू की गई ईटीवी भारत की मुहिम लगातार खाली होते गांवों तक पहुंच रही है. जिससे ईटीवी भारत खाली होते गांवों की स्याह हकीकत को पाठकों के सामने रख रहा है. पिछले भाग में हमने आपको अपर तलाई गांव की सच्चाई से रु-ब-रू करवाया था. वहीं, अब हम आपको इस गांव के दूसरा पहलू के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां गांव के विकास के लिए चुना गया जनप्रतिनिधि ही सुविधाओं और सहूलियत के लिए गांव को अलविदा कर गया...
Last Updated : Jul 11, 2019, 12:02 AM IST