सभी नेता प्रचार में जुटे, कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी खेल रहे बैडमिंटन, जानिए क्यों...
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव सिर पर है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी पुरजोर जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं और प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, लेकिन हरिद्वार में एक प्रत्याशी ऐसा भी है, जो इस व्यस्तम समय में भी खेलने में लगा है. जी हां, कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी युवाओं के साथ बैडमिंटन खेलते नजर आ रहे हैं, लेकिन बैडमिंटन खेलने के पीछे उनका उद्देश्य युवाओं को नशे की लत से दूर रखना है और खेल के प्रति युवाओं को जागरूक करना है.