उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

जंग टलती रहे तो बेहतर है, आप और हम सभी के आंगन में, शम्मा जलती रहे तो बेहतर है... - भारत लौटे विंग कमांडर अभिनंदन

By

Published : Mar 2, 2019, 1:49 PM IST

विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई की खबर के बाद से पूरे देश अपने इस लाल की वतन वापसी का जश्न मना रहा है. शुक्रवार शाम बाघा-अटारी बार्डर पर विंग कमांडर अभिनदंन को पाक सेना ने सकुशल भारतीय सेना के सुपुर्द कर दिया. हालांकि, पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही दोनों ही देशों की सीमाओं पर तनाव बरकरार है. ऐसे में दोनों देशों के बीच युद्ध की संभावनाएं भी बलवती होती दिखाई दे रही है. लेकिन युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है. ऐसे नाजुक समय में मशहूर शायर साहिर लुधियानवी की कविता काफी प्रासंगिक हो गई है... जंग तो खुद ही एक मसअला है, जंग क्या मसअलों का हल देगी खून और आग आज बरसेगी, भूख और एहतियाज कल देगी इसलिए ए शरीफ इंसानों, जंग टलती रहे तो बेहतर है, आप और हम सभी के आंगन में. शम्मा जलती रहे तो बेहतर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details