जज्बाः हौसलों से मिली उम्मीदों की उड़ान और फतह कर लिया माउंट एवरेस्ट - Uttarakhand News
मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी मुश्किल आड़े नहीं आती. हौसलों के सहारे भरी गई उड़ान जीत के प्लेटफार्म पर आकर ही रुकती है. कुछ ऐसी ही उम्मीदों के साथ एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमीषा चौहान ने पर्वतारोहण का सफर शुरू किया, जो कि उन्हें माउंट एवरेस्ट की ऊंचाइयों पर ले गया. अमीषा चौहान की कामयाबी पर Etv भारत की टीम उनसे खास बातचीत की.