'आ अब लौटें' मुहिम लाई रंग, डोईवाला के अपर तलाई गांव को मिली सड़क - अपर तलाई गांव में सड़क निर्माण
ईटीवी भारत की 'आ अब लौटें' मुहिम डोईवाला में रंग लाई है. सरकार ने खबर का संज्ञान लेते हुए धारकोट से अपर तलाई तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क की स्वीकृति दे दी है. अच्छी बात यह है कि सड़क बननी भी शुरू हो गई है. ईटीवी भारत की टीम ने एक बार फिर अपर तलाई गांव पहुंचकर स्थानीय लोगों से बात की...