आप की फ्री बिजली का दौड़ा 'करंट', 10 लाख से ज्यादा परिवारों ने कराया रजिस्ट्रेशन
आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में 300 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की थी. इस घोषणा का बड़ा असर दिखाई दिया है. आप का दावा है कि फ्री बिजली के लिए उन्होंने जो गारंटी कार्ड बांटे हैं उन पर 10,14,080 परिवारों के रजिस्ट्रेशन हो गए हैं. अगर ये आंकड़ा सही है तो विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सत्ताधारी बीजेपी और सत्ता का सपना पाले कांग्रेस की नींद उड़नी लाजमी है.