पुलिस के सामने ही महिला ने खुद पर डाला ज्वलनशील पदार्थ, मचा हड़कंप, जानिये कारण - haridwar ranipur kotwali latest news
हरिद्वार रानीपुर कोतवाली में एक महिला ने पति के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए अपने ऊपर ज्वलशील पदार्थ डाल लिया. जिसके बाद रानीपुर कोतवाली में हड़कंप मच गया. कोतवाली में तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया. जिसके बाद महिला के ऊपर पानी डाला गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भेल निवासी विवाहिता ने पति के खिलाफ पुलिस शिकायत देकर आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही पति लगातार उसका उत्पीड़न कर रहा है. एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग भी चल रहा है. जिसके बाद से उसे और ज्यादा प्रताड़ित करने लगा मारपीट करते हुए गाली गलौच करता है. विवाह विच्छेद को मामला भी विचाराधीन है. महिला ने आरोप लगाया कि पति का एक युवती से भी संबंध है. महिला ने बताया उसके पति ने उसके अश्लील वीडियो फोटो भी लिये हैं. शिकायत के बाद भी पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है. कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा मामले की जांच की जा रही है. महिला ने जो भी तथ्य रखे हैं उनकी जांच की जाएगी.