श्रीनगर में दर्दनाक हादसा, बाइक सवार ने महिला को मारी जोरदार टक्कर - road accident in srinagar
श्रीनगर में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां पौड़ी-श्रीनगर रोड पर हीरो होंडा शोरूम के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक सवार कुछ कदमों तक महिला को रगड़ते हुए ले गया. ये पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल महिला को आनन फानन अस्पताल पहुंचाया. जहां महिला ने दम तोड़ दिया. घटना के अनुसार चंद्रकला देवी शनिवार देर शाम घर का सामान लेने जा रही थी. इसके लिए वह सड़क पार कर रही थी. तभी साहिल अपनी तेज रफ्तार बाइक से आ रहा था. इसी दौरान साहिल की तेज रफ्तार बाइक की चपेट में चन्द्रकला देवी आ गई. इस घटना में चंद्रकला बुरी तरह घायल हो गई. जिसने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. मामले में परिजनों की शिकायत पर साहिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.