उत्तराखंड

uttarakhand

हरिद्वार के रिहायशी इलाके में घुसा जंगली हाथी

ETV Bharat / videos

Watch: हरिद्वार के रिहायशी इलाके में घुसा जंगली हाथी, वीडियो हुआ वायरल - ईटीवी भारत उत्तराखंड

By

Published : Aug 22, 2023, 4:09 PM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी में जंगली जानवरों का आबादी क्षेत्र में घुसने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में जगजीतपुर क्षेत्र में एक जंगली हाथी घुस गया, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए. गनीमत रही कि कॉलोनी की गली में हाथी से किसी का आमना-सामना नहीं हुआ, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
ये भी पढ़ें:श्रीनगर में गुलदार रात भर उड़ाता रहा मुर्गियों की दावत, दहशत में लोग

गौरतलब है कि लगातार जंगलों से निकलकर हाथियों का झुंड आबादी क्षेत्र में घुस रहा है. बीती रात भी जगजीतपुर क्षेत्र में जंगल से निकलकर एक जंगली हाथी घुस गया. जिसे देखकर लोगों में दहशत बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्सर हाथी रात को जंगल से निकलकर कॉलोनी में आ जाते हैं. कई बार सूचना देने के बाद भी वन विभाग ने इस ओर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. जिससे उन्हें आए दिन दहशत में रहना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details