XUV से आये चोरों ने ई-रिक्शा शोरूम में की वारदात, घटना CCTV में कैद - heist in laksar
लक्सर में देर रात एक्सयूवी कार में आए अज्ञात चोरों ने ई-रिक्शा शोरूम में हाथ साफ कर दिया. बता दें लक्सर में गोवर्धनपुर रोड पर अजय चौधरी का ट्रैक्टर के नाम से फर्म है. जिसमें ई रिक्शा शोरूम भी संचालित होता है. जिसमें चोरों ने लोहे की जाली काटकर लाखों रुपये से अधिक का सामान चोरी कर लिया. सुबह चौधरी ट्रैक्टर के मालिक को इसकी जानकारी हुई. उन्होंने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. उन्होंने बताया रात लगभग 2 बजे के करीब किसी ने उनके शोरूम की लोहे की जाली काटकर शोरूम के बाहर खड़ी ई-रिक्शा से 4 बैटरी चोरी कर ली गई. इसके अलावा भी चोरों ने शोरूम में रखा अन्य सामान पर भी हाथ साफ किया. चोरी की ये घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.