आंख कम देखने से रास्ता भटका मजदूर, अलकनंदा नदी किनारे फंसे, हुआ सफल रेस्क्यू - rescue of nepali trapped in alankananda river
जोशीमठ के पास हेलंग में अलकनंदा नदी किनारे फंसे एक व्यक्ति को पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों ने सकुशल रेस्क्यू किया. शनिवार को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति नदी के पार फंसा हुआ है. यहां से वापस लौटने का रास्ता भी नहीं है. जिसके बाद पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों ने रस्से की सहायता से व्यक्ति को रेस्क्यू किया. पूछताछ में व्यक्ति ने बताया वह इन दिनों हेलंग से जोशीमठ के लिए सड़क निर्माण कर रही संस्था में मजदूरी का काम करता है. फंसे हुए व्यक्ति का नाम भीम बहादुर है, जो कि नेपाल का रहने वाला है. पूछताछ में भीम बहादुर ने बताया वह एक आंख से कम देखता है. कल रात रास्ता भटकने के बाद वह नदी किनारे पहुंच गया. रात होमे के कारण वह पहाड़ी पर नहीं चढ़ पाया था.