उत्तराखंड

uttarakhand

20 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, खराब मौसम के बीच बर्फ हटाने में जुटे सेना के जवान

By

Published : Apr 28, 2023, 8:11 PM IST

हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग से बर्फ हटाने में जुटे सेना के जवान

सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 20 मई को खुलने जा रहे है, जिसको लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है. भारतीय सेना के जवान हेमकुंड साहिब के पैदल मार्ग से बर्फ हटाने में लगे हुए हैं. हेमकुंड साहिब के पैदल यात्रा मार्ग पर बर्फ की कई फीट मोटी परत जमी हुई है. शुक्रवार 28 अप्रैल को यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब के प्रबंधक गुरनाम सिंह अन्य सेवादारों के साथ हेमकुंड साहिब पहुंचे. हेमकुंड साहिब में जवानों के सामने सबसे बड़ी चुनौती लगातार बिगड़ता मौसम है. क्योंकि उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों से बर्फबारी हो रही है. ऐसे में सेना के जवान जीतनी बर्फ हटाते हैं, उससे ज्यादा बर्फ गिर जाती है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि 20 मई से पहले मौसम साफ हो जाएगा और सेना के जवान हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग से पूरी तरह बर्फ हटा देगे. बता दें कि हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा तक पहुंचने के लिए भक्तों को करीब 16 किमी की खड़ी चढ़ाई चढ़नी पड़ती है.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details