मंदाकिनी नदी में फंसे दो युवकों को SDRF के जवानों ने बचाया, देखिए रेस्क्यू का वीडियो - युवकों को SDRF के जवानों ने बचाया
रुद्रप्रयाग में दो युवक मंदाकिनी नदी में फंस गए. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. एसडीआरएफ के जवान रोप और लाइफ जैकेट की सहायता से उफनती मंदाकिनी नदी को पार युवक तक पहुंचे. जहां तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों युवका का सकुशल रेस्क्यू कर लिया. जिससे युवकों की जान बच पाई. सकुशल रेस्क्यू के बाद युवकों ने एसडीआरएफ के जवानों का आभार जताया है.
गौर हो कि इनदिनों गर्मियों का मौसम चल रहा है तो लोग नहाने के लिए तालाबों, गदेरे और नदियों में उतर जाते हैं. जहां उनके साथ हादसा हो जाता है. आज भी बागेश्वर के पिंगलो में तालाब में डूबने से दो युवकों की जान चली गई. ये दोनों युवक एक अन्य दोस्त के साथ ग्वालदम से नरसिंह मंदिर क्षेत्र में घूमने आए थे. जहां नहाने के लिए गदेरे में उतर गए. जहां गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई.