तेज रफ्तार का कहर, ट्रक के नीचे घुस गई बाइक, बाल-बाल बचा युवक - National Highway 58 Srinagar
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 6, 2023, 10:54 PM IST
श्रीनगर:क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. दरअसल नेशनल हाईवे 58 पर सिद्धार्थ होटल के समीप एक बाइक सवार की बाइक आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई. जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी कैमरे में देखा जा रहा है कि अगर बाइक सवार बाइक से झटका खाकर बाइक से दूर ना गिरा होता तो, उसकी जान भी जा सकती थी. फिलहाल बाइक चालक सुरक्षित है. घटना के संबंध में कोतवाली श्रीनगर में मामला दर्ज नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें:देवप्रयाग में 500 मीटर गहरी खाई में गिरा ट्रक, दो लोगों की मौत