उत्तराखंड

uttarakhand

गंगा नदी में टापू पर फंसे लोगों का रेस्क्यू

ETV Bharat / videos

हरिद्वार में गंगा के टापू पर फंसे 4 पर्यटक, देवदूत बनकर पुलिस ने बचाई जान - हरिद्वार के सप्तऋषि क्षेत्र में चार पर्यटक

By

Published : May 15, 2023, 7:26 PM IST

हरिद्वार के सप्तऋषि क्षेत्र में चार पर्यटक ठोकर नंबर 15 के पास गंगा नदी में नहाते-नहाते टापू में जा पहुंचे. गंगा का जलस्तर बढ़ जाने से चारों टापू पर ही फंस गए. इसकी सूचना चौकी सप्तऋषि और जल पुलिस की मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. टीम ने गंगा नदी के बीच टापू में फंसे चार युवकों को बोट और अन्य संसाधनों के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला. रेस्क्यू ऑपरेशन में बचाए गए युवकों के नाम महावीर पुत्र हेमराज (उम्र 21 वर्ष) निवासी ग्राम सोकन्दा थाना मागरोज जिला वारह राजस्थान, प्रतीक पुत्र अनिल (उम्र 22 वर्ष) निवासी इचलकरंजी थाना शिवाजी नगर जिला कोल्हापुर महाराष्ट्र, योगानंदापुत्र देवेंद्रप्पा (उम्र 25 वर्ष) निवासी आलूर थाना आलूर जिला कर्नूल आंध्र प्रदेश और योगेंद्र पुत्र राजेंद्र कुमार (उम्र 21 वर्ष) निवासी लक्ष्मीपुरम कॉलोनी इज्जत नगर बरेली उत्तर प्रदेश हैं. वहीं, सकुशल रेस्क्यू के बाद सभी यात्रियों ने पुलिस का आभार जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details