रामनगर में बेकाबू हुए कॉर्बेट के पालतू हाथी, गजराज के उत्पात से सहमे लोग, देखें वीडियो - फतेहपुर में टाइगर रेस्क्यू
रामनगर में भवानीगंज स्थित भगत सिंह चौक पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के 2 पालतू हाथी बेकाबू हो गए. जिससे एक ओर अफरा-तफरी का माहौल हो गया तो वहीं दूसरी ओर सड़कों पर जाम लग गया. हाथी उत्पात मचाते हुए कॉलोनियों में भी घुस गए. जहां लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आए. हाथियों पर सवार महावतों ने उन्हें बमुश्किल संभाला. गनीमत रही कि इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के वरिष्ठ पशु चिकित्सक दुष्यंत कुमार की मानें तो कालागढ़ से रविवार को गजराज व शिवगंगे नाम के हाथियों को हल्द्वानी स्थित फतेहपुर में टाइगर रेस्क्यू के लिए रवाना किया गया था. जिन्हें रविवार को ढेला में रोकने के बाद सोमवार की सुबह चुनाखान के लिए रवाना किया गया, लेकिन रामनगर पहुंचने पर भवानीगंज क्षेत्र में अत्यधिक ट्रैफिक व भीड़ भाड़ के साथ ही वाहनों के हॉर्न से नर हाथी गजराज डर गया. जिससे हाथी को संभालना थोड़ा मुश्किल हो गया. फिलहाल, इन हाथियों को आज रामनगर के आमडंडा में रोका गया है. जहां उनकी देखभाल की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST