Watch Video: श्रीनगर में बुगाणी रोड पर चहलकदमी करता दिखा गुलदार, खौफजदा लोग - Srinagar News
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 31, 2023, 11:31 AM IST
|Updated : Dec 31, 2023, 12:37 PM IST
उत्तराखंड में बाघ और गुलदार की धमक आम बात हो गई है. आए दिन गुलदार और बाघ लोगों को अपना निवाला बना रहे हैं. जिससे लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. वहीं गुलदार और बाघ के हमलों से लोगों में खासा रोष भी देखने को मिल रहा है. वहीं ताजा वीडियो श्रीनगर गढ़वाल से सामने आया है, जहां बुगाणी रोड पर गुलदार चहलकदमी करता दिखाई दिया है. जिससे लोग खौफजदा हैं. साथ ही गुलदार दिखाई देने से लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं. इससे पूर्व भी गुलदार आसान शिकार की तलाश में श्रीनगर के विभिन्न इलाकों में घूमता दिखाई दिया था. वहीं स्थानीय लोगों ने गुलदार का वीडियो मोबाइल से बना लिया. स्थानीय लोग लंबे समय से क्षेत्र में गुलदार दिखाई देने की सूचना वन विभाग को दे चुके हैं. जिसके बाद वन विभाग की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही है. लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को जल्द गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है.
पढ़ें-बाघ के हमले के बाद गुस्साए ग्रामीण सड़कों पर उतरे, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया